Last Updated: Tuesday, March 20, 2012, 14:19
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) की प्रादेशिक इकाई के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी में नयी सदस्यता तथा किसी अन्य दल को छोड़कर आए लोगों को पार्टी में शामिल करने पर पाबंदी लगा दी है। सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने मंगलवार को यहां बताया कि अखिलेश के निर्देशानुसार अब पार्टी में कोई नया सदस्य नहीं बनाया जाएगा और न ही दूसरे दल को छोड़कर आए किसी व्यक्ति को पार्टी की सदस्यता दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सपा के सभी जिला तथा महानगर इकाइयों एवं सम्बद्ध प्रकोष्ठों के जिम्मेदार लोगों को इस निर्देश का पालन सुनिश्चित कराने के लिये कहा गया है।
चौधरी ने बताया कि सपा प्रदेश अध्यक्ष ने पिछले साल एक जुलाई से 31 अक्तूबर के बीच चले पार्टी सदस्यता अभियान की अवधि में बनाये गये सक्रिय सदस्यों की सूचना तथा सदस्यता धनराशि आगामी 15 अप्रैल तक प्रदेश कार्यालय में जमा करने के भी निर्देश दिये हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 20, 2012, 19:49