सपा देगी छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप - Zee News हिंदी

सपा देगी छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप



लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने शुक्रवार को अपना घोषणा-पत्र जारी किया। इसमें किसानों, युवाओं, गरीबों, छात्रों और अल्पसंख्यकों को लुभाने की कोशिश की गई है।

 

सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने पार्टी कार्यालय में घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें 12वीं पास करने वाले छात्रों को नि:शुल्क लैपटॉप, 10 पास करने वाले छात्रों को टैबलेट, मुसलमानों के लिए जनसंख्या के आधार पर आरक्षण, बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता, मेधावी छात्राओं के लिए कन्या विद्या धन, किसानों को पेंशन एवं कर्ज देने का वादा किया गया है।

 

इस अवसर पर पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। घोषणा पत्र में स्नातक स्तर तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देने, छोटे और सीमांत किसानो को कृषि कार्य के लिए चार प्रतिशत पर ऋण का आश्वासन,  65 साल की उम्र से किसानों को पेंशन का सपा ने चुनावी घोषणा पत्र में किया वादा। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया कि किसानों की मर्जी के बिना नहीं होगा भूमि अधिग्रहण। अधिग्रहण की स्थिति में दी जाएगी सर्किल रेट से छह गुनी अधिक कीमत।

 

उन्‍होंने कहा कि पार्टी की सरकार बनी तो अल्पसंख्यको की हालात सुधारने के लिए सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग की सिफारिशे लागू करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाएगी। प्रदेश में सरकारी सेवाओं में भर्ती की आयु सीमा 35 वर्ष करने, उसके बाद भी रोजगार नही मिलने पर मिलेगा सालाना 12 हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा किया गया।

 

समाजवादी पार्टी ने व्यापारियों से वादा किया कि खुदरा व्यापार में एफडीआई को अनुमति नही दी जाएगी। रिक्शा चालकों के लिए विशेष योजना दिया जाएगा, बैटरी, सोलर उर्जा से चालित रिक्शा दी जाएगी। बीपीएल योजना के तहत प्रदेश में महिलाओं को दो साड़ी और वृद्धो को एक कंबल देने का भी समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया।

(एजेंसी)

First Published: Saturday, January 21, 2012, 00:18

comments powered by Disqus