सपा नेताओं के निशाने पर बेनी प्रसाद - Zee News हिंदी

सपा नेताओं के निशाने पर बेनी प्रसाद


लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सपा के एक वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि सपा के शासनकाल में गुंडई के लिए बेनी प्रसाद वर्मा जिम्मेदार हैं, वहीं एक दूसरे मंत्री ने वर्मा को अहसान फरामोश करार दिया। लखनऊ में मीडियाकर्मियों से बातचीत में शिवपाल ने कहा कि सपा के शासनकाल में हुई गुंडई के लिए बेनी ही जिम्मेदार हैं। उनके पार्टी से जाने के बाद गुंडई का सफाया हो गया।

 

शिवपाल ने कहा कि हम अपने बूते बहुमत की सरकार बनाएंगे और हमें किसी के समर्थन की जरूरत नहीं है और यह बात तमाम चुनावी सर्वेक्षणों में साबित हो चुकी है कि सपा बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।" बहुमत मिलने पर मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल पर शिवपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ही होंगे और इसे लेकर सभी नेताओं के बीच आम सहमति है।

 

इससे पहले सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने वर्मा पर पलटवार करते हुए सोमवार को कहा कि बेनी बहुत बड़े अहसान फरामोश हैं। वह जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। लखनऊ में मीडियाकर्मियों से बातचीत में आजम ने कहा कि बेनी को सपा का आभार मानना चाहिए कि वह आज जो कुछ भी हैं उसी की वजह से ही हैं। वह बहुत बड़े अहसान फरामोश हैं। गौरतलब है कि बेनी ने रविवार को दिए गए अपने बयान में कहा था कि यदि कांग्रेस को गठबंधन की जरूरत पड़ी तो सपा से हजार गुना बेहतर मायावती होंगी।

(एजेंसी)

First Published: Monday, March 5, 2012, 13:47

comments powered by Disqus