Last Updated: Thursday, September 26, 2013, 09:50
नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली के एक केमिस्ट ने समाजवादी पार्टी के एक नेता की पुत्रवधू पर उसे चार लोगों से पिटवाने का आरोप लगाया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि वह उनकी ओर से मांगी गई एक दवा मुहैया कराने में विफल रहा। पुलिस के अनुसार अशोक ने दावा किया कि उसे एक कॉलर ने धमकाया और उसके साथ गाली-गलौज की। कॉलर सपा के एक वरिष्ठ नेता की पुत्रवधू बताई जाती है।
अपनी शिकायत में अशोक ने कहा कि 17 सितंबर को रात साढ़े दस बजे के करीब सफेद रंग का सूट पहने एक व्यक्ति यूसुफ सराय इलाके में उनकी दुकान पर आया और कफ सीरप की मांग की। केमिस्ट के साथ उनके अन्य कर्मचारियों ने दवा खोजी और ग्राहक को बताया कि यह उपलब्ध नहीं है लेकिन इसके विकल्प के तौर पर दूसरी दवा उपलब्ध है।
दूसरी दवा खरीदे या नहीं इस बात की पुष्टि के लिए ग्राहक ने किसी को कॉल किया। इसके बाद फोन केमिस्ट को सौंपने को कहा गया। उन्होंने बताया कि दूसरी तरफ से बात कर रही एक महिला ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 26, 2013, 09:50