Last Updated: Sunday, February 10, 2013, 20:34
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने पिछले दिनों राज्य की अखिलेश यादव सरकार पर निशाना साधने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए आज कहा कि कांग्रेस के युवा नेता को झूठे राजनीतिक बयान देने के नतीजे खुद-ब-खुद भुगतने पड़ेंगे।
सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां एक बयान में कहा कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अचानक उत्तर प्रदेश के विकास की चिंता सताने लगी है। केन्द्र में उनकी ही पार्टी की सरकार चल रही है और आजादी के कई दशक बाद तक उत्तर प्रदेश में भी उनकी पार्टी का शासन रहा। इसके बावजूद यह सूबा पिछड़ा रहा।
उन्होंने कहा कि गरीबी, अशिक्षा, बीमारी और बेकारी जैसी समस्याएं आज भी देश में सिर उठाए खड़ी हैं। चौधरी ने कहा कि जिन क्षेत्रों का कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी संसद में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं वे भी विकास को तरस रहे हैं।
चौधरी ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार ने प्रदेश के विकास के लिये प्रभावी कदम उठाए हैं और उसने पांच साल के चुनावी वादों में से अधिकांश को साल भर के अंदर ही पूरा कर दिया है, लेकिन पता नहीं कौन सी एजेंसी कांग्रेस उपाध्यक्ष को झूठी जानकारियां देती हैं। उन्होंने कहा ‘‘कहते हैं कि झूठ के पैर नहीं होते हैं। कांग्रेस के युवा नेता झूठ और फरेब के सहारे राजनीतिक बयान देंगे तो उसके नतीजे भी उन्हें ही भुगतने होंगे।’’
गौरतलब है कि राहुल ने सात-आठ जनवरी को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दौरे के दौरान प्रदेश की सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने सरकार पर प्रदेश के विकास पर ध्यान नहीं देने और अपने वादे पूरे ना करने का इल्जाम लगाया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 10, 2013, 20:34