'सपा-बसपा ने की बुंदेलखंड की उपेक्षा' - Zee News हिंदी

'सपा-बसपा ने की बुंदेलखंड की उपेक्षा'



हरदोई (यूपी): कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने मंगलवार को सपा और बसपा पर बुंदेलखण्ड की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि इस अति पिछड़े क्षेत्र का विकास करना पिछले 22 वष्रो के दौरान राज्य में ज्यादातर समय तक सत्तारूढ़ रही इन दोनों पार्टियों की जिम्मेदारी थी लेकिन उनके कान पर जूं नहीं रेंगी और कांग्रेस नीत केन्द्र सरकार ने ही पहल करते हुए आठ हजार करोड़ रुपए का पैकेज दिया।

 

राहुल ने यहां कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा, बुंदेलखण्ड की मदद करना दिल्ली की सरकार का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार का काम है लेकिन फिर भी हमने इस क्षेत्र के विकास के लिये आठ हजार करोड़ का पैकेज दिलवाया, मगर वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुंदेलखण्ड के प्रति प्रदेश सरकार की उपेक्षा को देखते हुए मात्र दो मिनट में आठ हजार करोड़ रुपए का पैकेज देने का फैसला कर लिया। उस धनराशि से पूरा बुंदेलखण्ड बदला जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

 

राहुल ने बुंदेलखण्ड पैकेज में गबन का आरोप लगाते हुए कहा, किसानों के ट्रैक्टर मंत्रियों के बच्चों को मिले। क्षेत्र में कुएं नहीं बने। जब मैंने यह बात उठाई तो मायावती ने कहा कि राहुल नाटक कर रहा है। उन्होंने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को घेरते हुए कहा, चुनाव का वक्त आया तो मुलायम सिंह भी बुंदेलखण्ड पहुंच गये। भाषण शुरू हो गये और कहा कि वह बुंदेलखण्ड को इस्राइल बना देंगे। क्षेत्र की जनता को इस्राइल नहीं, रोटी और पानी चाहिये, वादे नहीं चाहिये।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 14, 2012, 18:15

comments powered by Disqus