‘सपा शासन में किसी को खतरा नहीं’ - Zee News हिंदी

‘सपा शासन में किसी को खतरा नहीं’

 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने राज्य सरकार से अपनी जान को खतरा बताने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती को जवाब देते हुए आज कहा कि सपा के शासन में किसी को कोई खतरा नहीं है। यादव ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हमारे (सपा के) शासनकाल में किसी को कोई खतरा नहीं है। मायावती ने राज्य में अपने मुख्यमंत्रित्व काल में अनेक घोटाले किए हैं, इसीलिये वह घबरा रही हैं।

 

गौरतलब है कि मायावती ने आगरा में आयोजित एक रैली में आरोप लगाया था कि राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा में कटौती कर दी है जिसकी वजह से उत्पन्न खतरे के कारण उन्हें अपनी गतिविधियों पर अंकुश लगाना पड़ा है। उन्होंने कहा था कि अगर मुझे कुछ होता है तो उसके लिये राज्य तथा केन्द्र सरकारें जिम्मेदार होंगी। मायावती की इन बातों को नकारते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि राज्य की सपा सरकार पूर्ववर्ती सरकार द्वारा किए गए घोटालों में शामिल लोगों को सजा दिलाने के प्रति कटिबद्ध है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, April 16, 2012, 15:50

comments powered by Disqus