सपा MLA ने महिला को बंधक बनाकर किया रेप

सपा MLA ने महिला को बंधक बनाकर किया रेप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी(सपा) के एक विधायक पर एक महिला ने बंधक बनाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

औरैया जिले की सदर सीट से सपा विधायक मदन सिंह गौतम पर स्थानीय महिला ने रविवार को यह आरोप लगाया है।

महिला का आरोप है कि गत 25 मई को चार लोग उसका अपहरण कर विधायक मदन सिंह गौतम के घर ले गए। जहां बंधक बनाकर उससे चार महीने तक बलात्कार किया गया। रविवार को किसी तरह मौका पाकर वह वहां से भाग निकली और पुलिस के पास जाकर शिकायत की।

औरैया के पुलिस अधीक्षक संजय कक्कड़ ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि शिकायत दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में अगर आरोप सही पाए गए तो मामला दर्ज किया जाएगा।

उधर विधायक मदन सिंह गौतम ने पूरे मामले को आधारहीन बताते हुए कहा कि यह उन्हें फंसाने की साजिश है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 8, 2012, 16:20

comments powered by Disqus