सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टर सामूहिक छुट्टी पर

सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टर सामूहिक छुट्टी पर

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल प्रशासन पर बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के वादे से मुकरने का आरोप लगाते हुए अस्पताल के रेजीडेंट चिकित्सक मंगलवार शाम से अनिश्चितकालीन समय के लिए सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं।

चिकित्सकों द्वारा असहयोग आंदोलन का यह दूसरा चरण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिएश (आरडीए) से यह वादा किये जाने के पांच दिन बाद शुरू हुआ है कि उनकी शिकायतों का आज तक समाधान हो जाएगा।

आरडीए प्रवक्ता डा समीर प्रभाकर ने कहा कि वे यह आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य हुए क्योंकि प्रशासन ने उनकी मांगों पर कोई कदम नहीं उठाया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 14, 2013, 23:25

comments powered by Disqus