सबरीमाला महोत्सव के लिए उमड़ने लगे श्रद्धालु

सबरीमाला महोत्सव के लिए उमड़ने लगे श्रद्धालु

सबरीमाला (केरल) : भगवान अयप्पा मंदिर की दो महीने लंबे वार्षिक महोत्सव की शुरुआत शुक्रवार तड़के होगी, जिसके चलते सबरीमाला पहाड़ी पर तीर्थयात्रियों का आना शुरू हो गया है। मलयालम कलैंडर के अनुसार ‘वृश्चिकम’ महीने की शुरुआत के साथ कल 41 दिवसीय ‘मंडला पूजा’ शुरू होगी, जिसके बाद ‘मकरविलक्कू’ का आयोजन होगा जो अगले साल जनवरी के मध्य तक चलेगा।

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक सबरीमाला महोत्सव में हर साल औसतन तीन करोड़ श्रद्धालु आते हैं। तीर्थयात्रियों के इंतजामात के लिए अनेक सरकारी विभाग, त्रावणकोर देवस्वामी बोर्ड और स्वैच्छिक संगठन लगे हुए हैं। सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ को संभालने और यातायात नियंत्रण के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
रेलवे ने चेन्नई, बेंगलूर और हैदराबाद जैसे अनेक स्थानों से विशेष सबरी ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 15, 2012, 20:47

comments powered by Disqus