Last Updated: Sunday, August 18, 2013, 21:38
जयपुर : दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति अमगे ने रविवार को सबसे बड़ी पुस्तक यहां एक समारोह में जारी की।
30 फुट लंबी और 24 फुट चौड़ी यह सबसे बड़ी किताब जैन मुनि श्री तरूण सागर ने लिखी है। इस पुस्तक का नाम ‘कड़वे प्रवचन’ है जिसका वजन 2000 किलोग्राम है।
इस अवसर पर ज्योति ने कहा ‘दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला का सबसे बड़ी पुस्तक जारी करना बहुत ही यादगार पल है।’ अमगे की ऊचाई 25 इंच से भी कम है।
उन्होंने कहा ‘मैं दुनिया भर की बेटी बन गई हूं। जैन मुनि की किताब बहुत अच्छी है और जयपुर के लोग लाजवाब हैं।’ इसे तैयार करने के लिए अहमदाबाद और नासिक से दस कर्मचारी आए थे और उन्होंने करीब 1,500 किग्रा लोहा, 100 लीटर रंग और 400 किग्रा पटसन की मदद से चार दिन में यह किताब तैयार की।
नया रिकॉर्ड बनाने पर जैन मुनि और ज्योति को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस के एक प्रतिनिधि ने प्रमाणपत्र प्रदान किया। इससे पहले लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में सबसे बड़ी किताब का रिकॉर्ड पिछले साल 28 जुलाई को अहमदाबाद में बना था और किताब 25 फुट लंबी तथा 17 फुट चौड़ी थी।
पुस्तक के लेखक के प्रवक्ता ने कहा कि लेखक ने धर्म पर श्रृंखला का सातवां खंड लिखा है। प्रवक्ता ने कहा, ‘पिछले छह खंडों की छह लाख से अधिक प्रतियां बिक चुकी हैं। यह सातवां खंड है और इसके छोटे संस्करण का शीघ्र मुद्रण किया जाएगा।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 18, 2013, 21:38