सबसे महंगे शहरों में मुंबई 16वें नंबर पर

सबसे महंगे शहरों में मुंबई 16वें नंबर पर

मुंबई : दुनिया में लग्जरी आवासीय संपत्ति के लिहाज से मुंबई को दुनिया में सबसे महंगे शहरों की सूची में 16वें नंबर पर रखा गया है। रीयल इस्टेट परामर्श कंपनी नाइट फ्रेंक ने एक रपट में कहा है कि यहां प्रमुख आवासीय संपत्ति की कीमत लगभग 57,000 रुपये प्रति वर्ग फीट है।

नाइट फ्रेंक की रपट के अनुसार 2012 में जिन चुनिंदा शहरों में संपत्ति के दाम बढ़े उनमें मुंबई भी है। इस सूची में मोनाको पहले, हांगकांग दूसरे, लंदन तीसरे, जिनीवा चौथे तथा पेरिस पांचवें नंबर पर है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 15, 2013, 23:15

comments powered by Disqus