Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 09:27
बेंगलुरु: कर्नाटक ने मंगलवार को 14.5 मीटर की देश की सबसे लम्बी बस चालू की, जिसमें पैंट्री और शौचालय सुविधा भी मौजूद है।
इस बस को बेंगलुरू और मैसूर के 130 किलोमीटर मार्ग पर सेवा में लगाया गया है। उपमुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री आर. अशोका ने इस वोल्वो बस का प्रायोगिक संचालन शुरू किया। बस का निर्माण बेंगलुरू के निकट होस्कोट में स्वीडन की एक कम्पनी के विनिर्माण संयंत्र में किया गया।
अशोका ने कहा कि कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम प्रायोगिक संचालन से प्रतिक्रिया मिलने के बाद इसे बेंगलुरू और चेन्नई के बीच चलाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 09:27