Last Updated: Friday, July 5, 2013, 11:56
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : सब्जियों की कीमतों में भारी उछाल आया है। कीमतों में भारी बढ़ोतरी से आम व मध्यम वर्ग के लिए काफी मुश्किलें हो गई हैं। टमाटर की बढ़ी कीमत जहां लोगों को रुला रही है, वहीं आलू, प्याज सहित अन्य सब्जियों की बढ़े दाम से उनका बजट बिगड़ रहा है।
यमुना में बाढ़ व उत्ताराखंड में आई तबाही के कारण राजधानी में सब्जियों की आवक में कमी आई है। इस कारण सब्जियों की कीमत में भारी बढ़ोतरी हुई है। वहीं मंडियों से कॉलोनियों तक पहुंचते ही सब्जियों के मूल्य में चार गुणा तक वृद्धि देखने को मिल रही है। थोक बाजार में पहले टमाटर सात से दस रुपये तक प्रति किलोग्राम मिल रहा था, लेकिन अब वह 40 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। खुदरा बाजार में यह 80 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है।
सब्जियों की कीमत बढ़ने के पीछे मुनाफाखोरी का खेल भी हैं। मंडी में आने से खुदरा बाजार तक पहुंचते-पहुंचते सब्जियों की कीमत चार गुनी तक हो जाती है। जो सब्जी मंडी में थोक में दस रुपये किलो मिलती है, उसे ग्राहकों को खुदरा बाजार में 40 रुपये प्रति किलो तक खरीदना पड़ता है।
First Published: Friday, July 5, 2013, 11:56