समय से पहले होंगे लोकसभा चुनाव: ममता

समय से पहले होंगे लोकसभा चुनाव: ममता

समय से पहले होंगे लोकसभा चुनाव: ममताकल्पी (पश्चिम बंगाल) : हाल ही में गैर-कांग्रेसी और गैर-भाजपाई क्षेत्रीय दलों के संघीय मोर्चे का विचार सामने लाने वाली ममता बनर्जी ने सोमवार को पूर्वानुमान जाहिर किया कि अगले लोकसभा चुनाव समय से पहले होंगे। ममता ने भरोसा जताया कि क्षेत्रीय दल सरकार बनाएंगे।

दक्षिण 24 परगना जिले में पंचायत चुनाव से जुड़ी एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि यूपीए सरकार तीन से चार महीने में चली जाएगी और अगले लोकसभा चुनाव के बाद क्षेत्रीय दल केंद्र में सरकार बनाएंगे। सत्ताधारी गठबंधन तय करेगा कि राज्यों को किस तरह चलाना है। ममता ने यूपीए सरकार पर पश्चिम बंगाल के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार द्वारा लिए गए कर्ज के लिए ब्याज के तौर पर 25,000 करोड़ रुपये का भुगतान हम क्यों करें? केंद्र ने पिछली सरकार को इतनी बड़ी रकम कर्ज के तौर पर क्यों लेने दी। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 24, 2013, 22:52

comments powered by Disqus