समर्थकों के साथ धरने पर बैठे वायको

समर्थकों के साथ धरने पर बैठे वायको

भोपाल : मध्य प्रदेश प्रवास के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे का विरोध करने आ रहे एमडीएमके के प्रमुख वायको और उनके समर्थक राज्य की सीमा में प्रवेश करते ही रोके जाने पर धरने पर बैठ गए हैं। भोपाल की ओर बढ़ने से रोके जाने से वायको समर्थक गुस्से में हैं और हालात तनावपूर्ण बन गए हैं।

राज्य के सांची में बुद्घिस्ट विश्वविद्यालय की स्थापना और शिलान्यास समारोह 21 सितम्बर को आयोजित किया गया है। इस समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे के अलावा भूटान के प्रधानमंत्री ल्यो जिग्मे थिनली भी हिस्सेदारी करने आ रहे है। एमडीएमके के वायको ने श्रीलंका के राष्ट्रपति के प्रवास का विरोध करने का एलान किया हैं और वे इसके लिए सांची पहुंचना चाहते हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वायको को खत लिखकर विरोध प्रदर्षन वापस लेने की अपील की थी। इसके बावजूद वायको अपने समर्थकों के साथ महाराष्ट होते हुए मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में दाखिल कर गए। पांढुर्ना थाना क्षेत्र के बड चिचौली में पहले से तैनात भारी पुलिस बल ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया।

वायको अपने समर्थकों के साथ 25 से ज्यादा वाहनों में सवार होकर छिंदवाड़ा तक पहुंचे। जिला प्रशासन ने वायको का स्वागत करना चाहा मगर उन्होंने अपना स्वागत कराने से इंकार कर भोपाल की ओर जाने की इच्छा जाहिर की। प्रशासन ने जब उन्हें आगे जाने से रोका तो वे धरने पर बैठ गए। साथ ही चेतावनी दी है कि चाहे जो हो जाए वे सांची तक जाकर रहेंगे।

जबलपुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मधु कुमार ने बुधवार को बताया कि पांढुर्ना में पुलिस बल की तैनाती की गई है। यह सुरक्षा वायको के मध्य प्रदेश में आने के मद्देनजर है। वहीं राजधानी भोपाल सहित विदिशा की ओर जाने वाले मार्ग पर भी सुरक्षा बल नजर रखे हुए हैं। जगह-जगह पुलिस जवान तैनात हैं और वह आने जाने वालों की निगरानी कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 19, 2012, 23:22

comments powered by Disqus