Last Updated: Tuesday, August 21, 2012, 20:02
चेन्नई : एमडीएमके संस्थापक वाइको और उनके करीब 500 समर्थकों को मंगलवार को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया जब वे श्रीलंकाई तमिलों के लिए बने पूनामल्ली विशेष शिविर में धरना देने की कोशिश कर रहे थे। वाइको और उनके समर्थक शिविर में रखे गए लोगांे की रिहाई की मांग कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि वाइको एवं अन्य को गिरफ्तार करने के बाद नजदीक के ही एक सामुदायिक केन्द्र में रखा गया है। वाइको की मांग थी कि पूनामल्ली और चेंगलपट्टू में रखे गए लोगों को एक सामान्य शिविर में रखा जाए। विशेष शिविरों को ‘बंधक शिविरों’ की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए वाइको ने कहा कि इन शिविरों में रखे गए श्रीलंकाई तमिलों को मानवीय आधार पर रिहा किया जाए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 21, 2012, 20:02