Last Updated: Friday, February 15, 2013, 22:29
जम्मू : भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तानी सेना को उसके एक सैनिक का शव सौंप दिया जिसने भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी और उसे जम्मू कश्मीर में नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर मार गिराया गया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शाम में पांच बजकर 50 मिनट पर लाम में एक चौकी पर हुई कमांडर स्तर की बैठक में शव को पूरे सैनिक सम्मान के साथ सौंप दिया गया। इस बैठक में भारतीय सैन्य दल का नेतृत्व कर्नल संजीव वर्मा ने किया।
इससे पहले भारतीय सेना ने मृत सैनिक को शव को नारोका पुलिस स्टेशन में जम्मू कश्मीर पुलिस को सौंप दिया था।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सैनिक की पहचान 60 पंजाब रेजिमेंट के मोहम्मद इखलाक के रूप में की गई है।’ संघर्ष विराम के उल्लंघन की यह ताजा घटना पाकिस्तानी सैनिकों के भारतीय क्षेत्र में घुसने के एक महीने बाद हुई है जिसमें दो भारतीय सैनिकों की मौत हो गई और उनमें से एक का सिर काट लिया गया था।
रक्षा मंत्रालय के जन संपर्क अधिकारी एस एन आचार्य ने शुक्रवार रात कहा, ‘14 फरवरी को शाम करीब तीन बजे राजौरी सेक्टर में लाम पोस्ट पर भारतीय सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के भारतीय क्षेत्र में कुछ हलचल देखी।’ उन्होंने कहा कि एक गश्ती दल के ललकारने पर घुसपैठिये ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें दो जवान घायल हो गए।
आचार्य ने कहा कि इस गोलीबारी में घुसपैठिये की भी मौत हो गई और उसके पास से एक ए के 56 राइफल और कुछ गोली बारूद बरामद हुआ।
आचार्य ने कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने आज सुबह बिना तय कार्यक्रम के अपने भारतीय समकक्ष को फोन किया और सैनिक के शव को दिये जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इस अनुरोध के बाद शव को उसी सेक्टर में शाम को सैनिक सम्मान के साथ लौटा दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 15, 2013, 22:29