Last Updated: Friday, January 4, 2013, 19:29

बेंगलुरु : कर्नाटक में भाजपा सरकार को अपदस्थ करने की धमकी दे रहे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आज अपनी नई पार्टी ‘कर्नाटक जनता पार्टी ’ की पहली बैठक में यह समय सीमा 15 जनवरी के लिए टाल दी।
येदियुरप्पा ने दावा किया था कि उनकी पार्टी कर्नाटक जनता पार्टी मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के नेतृत्व वाली सरकार के भविष्य के बारे में आज कोई फैसला करेगी लेकिन इसके उलट बैठक किसी फैसले तक पहुंचने में नाकाम रही। बैठक में शरीक नेताओं में भाजपा के करीब 15 विधायक हैं जिन्होंने पार्टी से भाजपा सरकार को ‘एक सेकंड भी’ सत्ता में नहीं रहने देने का अनुरोध किया। एक प्रस्ताव लाकर केजेपी को सरकार से अपना समर्थन वापस लेने को भी कहा गया।
बैठक के बीच में संवाददाताओं से बात करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि सरकार गिराने के बारे में कोई फैसला 15 जनवरी को किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि पार्टी अब फरवरी में शेट्टार को राज्य का बजट पेश करने की इजाजत नहीं देगी। एक सवाल के जवाब में येदियुरप्पा ने कहा कि बैठक में भाजपा के 14-15 विधायक मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘ऐसे 40 से 50 विधायक हैं जो केजेपी में शामिल होने के लिए तैयार हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, January 4, 2013, 19:29