Last Updated: Monday, May 6, 2013, 10:13

अमृतसर : पाकिस्तान की एक जेल में हुए जघन्य हमले में मारे गए भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की अस्थियों को तरनतारन जिला में व्यास नदी में विसर्जित कर दिया गया।
सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने बताया कि सरबजीत की अस्थियों को सिख रीति-रिवाज के अनुसार नदी में विसर्जित किया गया। इस मौके पर सरबजीत की बहन सुखप्रीत कौर, बेटियां स्वप्नदीप और पूनम मौजूद थीं।
बीते तीन मई को सरबजीत का उनके गांव में अंतिम संस्कार किया गया था। लाहौर की कोट लखपत जेल में हमले के बाद उनकी मौत हो गई थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 6, 2013, 10:13