Last Updated: Thursday, May 2, 2013, 12:15

अमृतसर : लाहौर के एक अस्पताल में सरबजीत सिंह की मृत्यु की खबर आने के बाद उनके पैतृक गांव भिखीविंड में आज मातम पसरा हुआ है और ग्रामीणों ने सभी दुकानों को बंद कर दिया है ।
सरबजीत की मृत्यु की खबर आने के बाद उनके सीमावर्ती गांव के लोगों का सिंह के घर पर जमावड़ा शुरू हो गया है । हालांकि सिंह के परिवार के सदस्य कल से दिल्ली में हैं और उम्मीद है कि वे शाम तक यहां पहुंचेंगे।
लाहौर जेल में सिंह पर कैदियों द्वारा बर्बर हमला किये जाने के विरोध में ग्रामीणों ने इलाके के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठनों को बंद कर दिया।
उच्च सुरक्षा वाले पाकिस्तानी जेल में लगभग एक सप्ताह पहले कैदियों द्वारा किये गये बर्बर हमले के बाद कोमा में चले गये सिंह का आज तड़के लाहौर के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के कारण मृत्यु हो गयी।
सरबजीत की पत्नी सुखप्रीत कौर, बेटी पूनम और स्वप्नदीप कौर एवं बहन दलबीर कौर मंगलवार को उन्हें देखने के लिए लाहौर गये थे और वे कल भारत लौट आये थे।
सिंह पर हमला होने के बाद गांव में प्रदर्शन हुआ था और स्थानीय लोगों ने पाकिस्तानी विरोधी नारे लगाये और पुतले फूंके । सरबजीत पर हमले के विरोध में ग्रामीणों ने बंद का आयोजन भी किया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 2, 2013, 12:15