Last Updated: Monday, January 9, 2012, 07:09
नई दिल्ली: राजधानी वासियों को कड़ाके की ठंड से कोई राहत नहीं मिली है। रात में तापमान और गिर गया वहीं आने वाले दिनों में इसके निचले स्तर तक पहुंच जाने का अनुमान है ।
दिन के समय जहां उच्चतम तापमान सामान्य से नीचे रहा वहीं रात में न्यूनतम तापमान गिरकर 8.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है लेकिन पिछले दिन के न्यूनतम तापमान के मुकाबले यह दो डिग्री सेल्सियस कम रहा ।
वस्तुत: पिछले दो दिनों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री गिर गया है एवं आने वाले दिनों में इसके और ज्यादा गिरने की संभावना है ।
मौसम विभाग का अनुमान है कि न्यूनतम तापमान मंगलवार को छह और बुधवार को सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है । अधिकतम तापमान कल गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया ।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 12:43