सलवा जुडूम के 15 और नेता निशाने पर, माओवादियों ने जारी की हिट लिस्ट

सलवा जुडूम के 15 और नेता निशाने पर, माओवादियों ने जारी की हिट लिस्ट

सलवा जुडूम के 15 और नेता निशाने पर, माओवादियों ने जारी की हिट लिस्टज़ी मीडिया ब्यूरो
रायपुर : छत्तीसगढ़ के दरभा में कांग्रेस परिवर्तन यात्रा के काफिले पर खूनी हमले के बाद नक्सलियों ने अब सलवा जुडूम से जुड़े 15 लोगों की हत्या करने की धमकी दी है। सुकमा के जिला कलेक्ट्रेट को भेजे गए धमकी भरे पत्र में नक्सलियों ने कहा है कि नक्सली विरोधी अभियान सलवा जुडूम से जुड़े 15 लोग उनकी हिट लिस्ट में हैं।

यह पत्र सीपीआई माओवादी के दरभा डिवीजनल कमेटी ने सुकमा कलेक्ट्रेट को भेजा है। पत्र लाल स्याही में लिखा गया है। मंगलवार को सुकमा कलेक्ट्रेट को यह पत्र मिलने के बाद से पूरा प्रशासनिक अमला सशंकित है। पत्र में कहा गया है, `हम सलवा जुडूम से जुड़े कार्यकर्ताओं और पुलिस को दंडित करेंगे।` पत्र के मुताबिक माओवादी एक सूची जारी करने वाले हैं जिसमें पुलिस की मदद करने वाले और सलवा जुडूम से जुड़े लोगों के नाम शामिल हैं। पत्र में सरकार और पुलिस प्रशासन को खुली चेतावनी दी गई है कि पूरी फोर्स तैनात करने के बावजूद इन लोगों की सुरक्षा नहीं कर पाएंगे।

माओवादियों ने सलवा जुडूम नेताओं और सुरक्षा एजेंसियों की मदद करने वालों के भी नाम लिए हैं। इनका कहना है कि निर्दोष आदिवासियों के खिलाफ कार्रवाई करने वालों और उनको जेल भिजवाने में मदद करने वालों से बदला लिया जाएगा। माओवादियों ने बस्तर से सीआरपीएफ को वापस बुलाने की भी मांग की है। साथ ही निर्दोष लोगों की हत्याएं रोकने, ऑपरेशन ग्रीन हंट बंद करने, विकास यात्रा और परिवर्तन यात्रा को रद्द करने, अरासमेट्टा हत्याकांड में शामिल सीआरपीएफ के जवानों पर हत्या के आरोप तय करने और जेल से माओवादी कैडर को रिहा करने की मांग की गई है।

First Published: Thursday, May 30, 2013, 23:46

comments powered by Disqus