सस्ते मकानों की चाहत में खाई लाठी

सस्ते मकानों की चाहत में खाई लाठी

सस्ते मकानों की चाहत में खाई लाठीअहमदाबाद: सस्ते मकानों के आवेदन लेने के लिए अहमदाबाद स्थित गुजरात आवास बोर्ड (जीएचबी) कार्यालय के बाहर आज लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी।

गुजरात कांग्रेस ने घोषणा की थी कि यदि वह सत्ता में आयी तो वह गृहणियों को सस्ते आवास मुहैया कराएगी। मोदी सरकार ने कांग्रेस की इस घोषणा को काटने के लिए राज्य में विभिन्न आय वर्ग के लोगों के लिए सात आवासीय परियोजनाएं शुरू करने की घोषणा की जिसके 6300 मकान बनाये जाएंगे।

23 अगस्त को स्थानीय मीडिया में यह खबर आयी कि सस्ते मकानों के लिए आवेदन पत्र आज सुबह से वितरित किये जाएंगे जिसके निर्माण का वायदा जीएचबी की ओर से किया गया था।

पुलिस ने बताया कि कल देररात से ही लोग जीएचबी कार्यालय के बाहर एकत्रित होने शुरू हो गए थे लेकिन उन्हें वहां से हटा दिया और फिर सुबह आने को कहा गया।

पुलिस ने बताया कि डेढ़ से दो हजार लोग जीएचबी का कार्यालय खुलने के बाद उतावले हो गए जबकि आवेदन वितरण की प्रक्रिया अभी शुरू भी नहीं हुई थी। अधिकारियों ने घोषणा की कि आवेदन पत्र अभी छपे ही नहीं है लोग हताश हो गए और किसी अप्रिय घटना को टालने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 27, 2012, 20:40

comments powered by Disqus