सस्ते हथकंडे ना अपनाएं सिब्बल : नरेंद्र मोदी

सस्ते हथकंडे ना अपनाएं सिब्बल : नरेंद्र मोदी

सस्ते हथकंडे ना अपनाएं सिब्बल : नरेंद्र मोदीअहमदाबाद : आकाश टैबलेट के मुद्दे पर कपिल सिब्बल पर फिर से चुटकी लेते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे कहा कि वह सस्ते हथकंडे अपनाने की जगह देश के युवाओं से किए गए वादे को पूरा करने के लिए ईमादारी से कोशिश करें।

छात्रों को आकाश मिलने में देरी होने पर मोदी की टिप्पणी के बाद सिब्बल ने एक पत्र के साथ उन्हें दो टैबलेट भिजवा दिए थे । उसी के बाद मोदी ने आज ट्विटर पर यह बात कही। मोदी ने ट्वीट किया है, ‘सस्ते हथकंडों के बजाए मंत्री (सिब्बल) को देश को 10 लाख छात्रों को वर्ष 2011 में आकाश टैबलेट मुहैया कराने के अपने वादे के बारे में सूचित करना चाहिए।’

उन्होंने कहा कि भविष्य में श्रीमान सिब्बल हमारे युवाओं को अच्छी गुणवत्ता वाले उपकरण मुहैया कराने के लिए ईमानदार कोशिशें करें। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 1, 2012, 00:38

comments powered by Disqus