Last Updated: Friday, August 23, 2013, 21:04
मुंबई : महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने यहां कहा कि अंधविश्वास के खिलाफ मुहिम चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले की जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है ।
पाटिल ने पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया, ‘दाभोलकर हत्याकांड की जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझा ली जाएगी ।’ गृह मंत्री ने यह भी कहा कि जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती, संबंधित पुलिसकर्मियों को कोई और काम नहीं सौंपा जाएगा ।
पाटिल ने कहा, ‘उस वक्त तक उनका एकमात्र काम मामले की गुत्थी को सुलझाना और आरोपियों को गिरफ्तार करना होगा ।’ यह सवाल किए जाने पर कि कितने दिनों के भीतर मामले की गुत्थी सुलझा ली जाएगी, इस पर पाटिल ने कहा, ‘पुलिस को पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए । यदि वह कम अहमियत वाले एक-दो लोगों को गिरफ्तार कर ले तो इसका कोई मतलब नहीं रहेगा ।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, August 23, 2013, 21:04