सांप काटने से मरे तो मिलेगा एक लाख - Zee News हिंदी

सांप काटने से मरे तो मिलेगा एक लाख

अमृतसर : पंजाब में अगर किसी की मौत सांप काटने से होती है तो सरकार की ओर से उसके परिजनों को एक लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा. वन एवं वन्यजीवन संरक्षण मंत्री अरूणेश शकीर ने शनिवार को वन्यजीवन संरक्षण सप्ताह 2011 के मौके पर आयोजित एक समारोह में यह बात कही.

उन्होंने कहा कि वन्यपशुओं के कारण जिन किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचता है उन्हें मुआवजा देने के लिए मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने हरी झंडी दे दी है. उन्होंने बताया कि भटिंडा के बीर तालाब ब्लॉक जंगलों में ‘हिरण सफारी’ बनाने के लिए नई दिल्ली केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से मंजूरी मिल गयी है. उन्होंने बताया कि सरकार ने चंडीगढ़ के निकट छतबीर वन्यजीवन उद्यान, पटियाला और भटिंडा स्थित ‘मिनी चिड़ियाघर’ में मुफ्त प्रवेश कर दिया है. (प्रेट्र.)

First Published: Saturday, October 1, 2011, 22:46

comments powered by Disqus