सांसद की पटवारियों को धमकी, मेरे जूते खुले हैं!

सांसद की पटवारियों को धमकी, मेरे जूते खुले हैं!

छतरपुर : मध्य प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के बेतुके बोल थमने का क्रम जारी है। अब इस क्रम में खजुराहो संसदीय क्षेत्र से सांसद जितेंद्र सिंह बुंदेला भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने पटवारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि मेरे जूते खुले हुए हैं।

राज्य के अन्य हिस्सों की तरह छतरपुर में भी सोमवार को बारिश हुई है, इस बारिश से फसल को भी नुकसान हुआ है। भाजपा के सांसद बुंदेला मंगलवार को प्रभावित किसानों का हाल जानने पहुंचे और भरोसा दिलाया कि सरकार की ओर से उनकी हर संभव मदद दिलाएंगे।

इसी दौरान कुछ किसानों ने कहा कि मुआवजा दिलाने के बदले में पटवारी घूस मांगते हैं, तो सांसद भड़क उठे। उन्होंने पटवारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे जूते खोलकर आए हैं। पटवारी घूस मांगेंगे तो वे सबक सिखाने से नहीं चूकेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 5, 2013, 23:31

comments powered by Disqus