Last Updated: Thursday, December 20, 2012, 20:53
शिरडी : साईंबाबा मंदिर का प्रबंधन संभालने वाले न्यास ने दावा किया है कि उसे एक पत्र मिला है जिसमें एक जनवरी को यहां इस धर्मस्थल में बम विस्फोट की धमकी दी गयी है। श्री साईंबाबा संस्थान न्यास के उपकार्यकारी अधिकारी यशवंत माने ने पत्र मिलने की पुष्टि की है जिस पर तीन व्यक्तियों के हस्ताक्षर हैं। पत्र आज पुलिस को दे दिया गया।
शिरडी थाने के प्रभारी दत्ता पवार ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि पत्र मराठी में लिखा गया है और उस पर अंकुश भूषे, भाष्कर कदम और बाबू लाहुडकर के हस्ताक्षर हैं। इस पर मध्य महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के एक डाकघर की मुहर लगी है। पवार ने बताया कि यह चिट्ठी कल मिली और तीनों प्रेषकों ने दावा किया है कि उन्हें बम धमाका करने के लिए 350 करोड़ रूपए मिले हैं।
पुलिस के मुताबिक मंदिर के आसपास सुरक्षा कड़ी की जा रही है क्योंकि क्रिसमस और नये वर्ष के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की संभावना है। पुलिस उपाधीक्षक विवेक पाटिल ने बताया कि यह पत्र आगे की जांच के लिए अपराध शाखा को भेजा गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 20, 2012, 20:53