साईं मंदिर से फेंके गये 6 हजार किलो सड़े लड्डू

साईं मंदिर से फेंके गये 6 हजार किलो सड़े लड्डू

साईं मंदिर से फेंके गये 6 हजार किलो सड़े लड्डूशिरडी : महाराष्ट्र के शिरडी स्थित साईं बाबा मंदिर में फूड एंड ड्रग एडमिन्सट्रेशन के दल ने सड़ चुके छह हजार किलों से भी अधिक लड्डुओं को फेंक दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 25 अगस्त को श्रद्धालुओं ने प्रसाद के लिये मंदिर में बनाये गये लड्डुओं से सड़ी हुई गंध आने एवं खराब स्वाद की शिकायत की थी। उन्होंने प्रसाद बनाने में इस्तेमाल घी की गुणवत्ता पर सवाल उठाये थे।

इसके बाद मंदिर ट्रस्ट समिति के सदस्यों ने भी जांच में इस बात की पुष्टि की और घी निर्माताओं एवं आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिये।

सूत्रों ने बताया कि कल देर रात एफडीए अधिकारियों ने लगभग आठ लाख 15 हजार रुपये मूल्य के छह हजार 796 किलो लड्डुओं को साईं बाबा ट्रस्ट के पास एक गड्ढ़े में फेंक दिया।

अधिकारियों ने इसे बनाने में इस्तेमाल घी के नमूने भी लिये जिसे जांच के लिये भेजा जा सकता है।

( तस्वीर साभार: www.india-forums.com )

First Published: Wednesday, August 29, 2012, 18:00

comments powered by Disqus