साकिब की आवाज का होगा परीक्षण - Zee News हिंदी

साकिब की आवाज का होगा परीक्षण


इंदौर (मध्य प्रदेश) : भोपाल की एक विशेष अदालत ने शेहला मसूद हत्याकांड में कथित तौर पर भाड़े के हत्यारों का इंतजाम कराने वाले साकिब अली उर्फ डेंजर की आवाज का परीक्षण (वाइस टेस्ट) कराने के लिए गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को अनुमति दे दी। सामाजिक कार्यकर्ता शेहला मसूद की हत्या के सिलसिले में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

 

सीबीआई ने पांच में से दो आरोपियों इरफान व साकिब को विशेष न्यायाधीश शुभ्रा सिंह की अदालत में पेश किया। जांच एजेंसी ने अदालत से साकिब की आवाज का परीक्षण कराने की अनुमति मांगी जिसे न्यायाधीश ने स्वीकार कर लिया। न्यायाधीश ने जेल में साकिब व इरफान को अलग-अलग बैरक में रखने का अनुरोध भी स्वीकार कर लिया। सूत्रों के अनुसार हत्याकांड में सीबीआई को सीडी एवं अन्य ऐसी कई सामग्री हाथ लगी है, जिसके आधार पर मामले में कुछ और तथ्यों का खुलासा हो सकता है। इसीलिए, सीबीआई साकिब की आवाज का परीक्षण कराना चाहती है, ताकि उसके पास उपलब्ध आवाज व साकिब की आवाज का मिलान कराया जा सके।

 

उल्लेखनीय है कि शेहला की भोपाल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब तक जाहिदा परवेज, सबा फारुकी, साकिब अली उर्फ डेंजर, इरफान व ताबिश की गिरफ्तारी हो चुकी है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, March 22, 2012, 20:17

comments powered by Disqus