Last Updated: Friday, December 30, 2011, 09:51
श्रीनगर : कश्मीर घाटी में पुलवामा जिले के अवंतिपुर क्षेत्र में वायु सेना स्टेशन के बाहर बीएसएफ के एक जवान की उसके ही साथी ने गोली मारकर कथित रूप से शुक्रवार को हत्या कर दी। घाटी में यह एक सप्ताह के अंदर इस तरह का दूसरा मामला है।
पुलिस ने कहा कि दूसरी बटालियन के हेड कांस्टेबल पी के हंजक ने कांस्टेबल सुशील पर कथित रूप से गोलियां चलाई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हंजक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। कश्मीर में इसी तरह की एक घटना में कुलगाम शिविर में गत शनिवार को सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य घायल हो गया था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 30, 2011, 15:21