Last Updated: Saturday, August 4, 2012, 19:38
चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को एक करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
हुड्डा ने सायना को पदक जीतने पर बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि सायना ने राज्य और देश का नाम रोशन किया है। इससे युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।
साइना ने शनिवार को तीसरे स्थान के मैच में चीनी खिलाड़ी शिन वैंग के आधे मैच से हटने के कारण कांस्य पदक अपने नाम किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 4, 2012, 19:38