Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 14:01
नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए शनिवार का दिन परेशानी वाला हो सकता है क्योंकि 12 स्टेशनों पर आपदा की स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मेट्रो एक बड़ा अभ्यास करने जा रहा है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मदद से दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से यह अभ्यास किया जा रहा है। इस अभ्यास से मेट्रो की सभी लाइनें एक घंटे तक प्रभावित रह सकती है। दिल्ली सरकार के मंडल आयुक्त विजय देव ने संवाददाताओं को बताया कि इस अभ्यास के दौरान विस्फोट, भूकंप और आतंकवादी हमले जैसी परिस्थितियों से निपटने के इंतजामों का जायजा लिया जाएगा। अभ्यास का समय गोपनीय रखा गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 28, 2012, 14:01