Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 17:29
देवघर (झारखंड): सावन के महीने के अंतिम दिन पूर्णिमा को झारखण्ड के देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम मंदिर में सुबह से ही शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। सभी भक्त सावन के अंतिम दिन गुरूवार को ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक कर अपनी कामना पूरी करना चाह रहे हैं।
द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक बाबा वैद्यनाथ धाम में सुबह मंदिर के पट खुलते ही श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर में प्रतिदिन की सरकारी पूजा (मुख्य पंडा द्वारा की जाने वाली पूजा)के बाद श्रद्घालुओं के लिए पट खोल दिए गए। दिन के एक बजे तक 45,000 से ज्यादा शिवभक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक कर चुके थे।
भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए। देवघर के पुलिस अधीक्षक सुबोध प्रसाद खुद मंदिर में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था देख रहे हैं। इस क्रम में वह कांवड़िया पथ पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को चौकस रहने का निर्देश दे चुके हैं। धर्मशास्त्रों के मुताबिक सावन में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है। उल्लेखनीय है कि अधिकांश शिवभक्त केसरिया वस्त्र पहनकर मंदिर से 105 किलोमीटर दूर सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा से कांवड़ में जल भरकर आते हैं और कामना लिंग पर जलाभिषेक करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 2, 2012, 17:29