Last Updated: Tuesday, March 6, 2012, 12:55
चेन्नई : नौसेना और तटरक्षक बल समेत चार दलों ने मंगलवार को सिंगापुर के भंडे वाले उस मालवाहक जहाज एम वी प्रभु दया की जांच शुरू की जिस पर एक मार्च को केरल के तट पर समुद्र में टक्कर मारकर भाग जाने का आरोप लगाया गया था। इस दुर्घटना में तीन भारतीय मछुआरे मारे गये थे।
यह जहाज गोवा से श्रीलंका के त्रिंकोमाली के रास्ते चीन जा रहा था और इस पर लौह अयस्क लदा हुआ है। लेकिन भारतीय मछली पकड़ने वाली नौका डोन 1 के साथ दुर्घटना के बाद इस जहाज को चेन्नई बंदरगाह पर जहाजरानी के महानिदेशक को रिपोर्ट करने के लिये कहा गया था।
एक मार्च को हुई इस घटना में दो मछुआरे मारे गये थे और तीन अन्य लापता हैं। एक अन्य मछुआरे का शव बाद में नाव के अवशेषों से बरामद हुआ था।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 18:43