Last Updated: Wednesday, June 27, 2012, 19:44

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसे किसानों को दिये जाने वाले एक हजार रुपये प्रति माह के भत्ते को बढ़ाकर दो हजार रुपये प्रति माह करने की मंगलवार को घोषणा की जिनकी भूमि उनकी इच्छा के खिलाफ ली गई थी।
ममता ने कहा कि किसानों को राज्य सरकार की ओर से एक हजार रुपये प्रति माह का भुगतान पर निर्वाह करना मुश्किल हो सकता है।
उन्होंने कहा, ‘उनके लिए और कृषि श्रमिकों के लिए इसे एक जुलाई से दोगुना करके दो हजार प्रति माह किया जा रहा है।’ उन्होंने यहां राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा कि इस मुद्दे हल होने और उनकी भूमि जब तक उन्हें लौटा नहीं जाती तब तक उन्हें यह राशि मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उन्हें प्रत्येक सप्ताह दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से दो किलोग्राम चावल भी मिलेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 27, 2012, 19:44