Last Updated: Wednesday, March 27, 2013, 12:14
नागपुर : गर्मी के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे प्रशासन ने सिकंदराबाद और जयपुर के बीच दो विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
मध्य रेलवे नागपुर डिविजन के विज्ञप्ति के मुताबिक, ट्रेन नंबर 09736 जयपुर से 30 मार्च और छह अप्रैल :शनिवार: को रात में नौ बज कर 10 मिनट पर चलेगी और सुबह सात बज कर 30 मिनट :सोमवार: पर सिकंदराबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन बेतुल, अमला, नरखेर, चंदुर बजार, न्यू अमरावती और बंडनेरा से होकर गुजरेगी।
इसी तरह ट्रेन नंबर 09735 सिकंदराबाद-जयपुर एक अप्रैल और आठ अप्रैल (सोमवार) को दस बजे रात में चलेगी और तीसरे दिन (बुधवार) को शाम छह बज कर 15 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन दुर्गापुर, बनस्थली, सवाई माधोपुर, कोटा जंक्शन, नगदा, उज्जन में रूकेगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 27, 2013, 12:14