Last Updated: Thursday, July 11, 2013, 20:28
नई दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने गुरुवार को कहा कि इस साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभ चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान सितंबर-अक्टूबर में किया जाएगा।
संपत ने कहा कि पांच राज्यों में चुनावों के कार्यक्रम का ऐलान मतदान की तिथि से 6 से 8 सप्ताह पहले किया जाएगा। हम चुनाव कार्यक्रम का ऐलान सितंबर-अक्तूबर तक करेंगे। उन्होंने कहा कि एक साथ कई स्थानों पर चुनाव होने हैं और इसलिए हम चुनाव कार्यक्रम का ऐलान एकसाथ करेंगे। संपत भूटान में 13 जुलाई को हो रहे आम चुनाव की निगरानी के लिए यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव कितने चरणों में होंगे, इसका फैसला सुरक्षा बलों की उपलब्धता सहित कई मुद्दों पर निर्भर करेगा।
मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में इस साल चुनाव हो रहे हैं। इन राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल 12 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच पूरा हो रहा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 11, 2013, 20:28