सिद्दीकी के खिलाफ सीबीआई जांच से इनकार - Zee News हिंदी

सिद्दीकी के खिलाफ सीबीआई जांच से इनकार

 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने लोकायुक्त जांच में भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए राज्य के प्रभावशाली काबीना मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ सीबीआई जांच कराने की सिफारिश सोमवार को ठुकरा दी। सरकार की ओर से यहां जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री मायावती ने लोकायुक्त एनके मेहरोत्रा द्वारा आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने तथा धन के शोधन के आरोप सही पाए जाने पर सिद्दीकी के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश नामंजूर कर दी।

 

आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, सरकार ने लोकायुक्त को भेजे पत्र में कहा है कि उनके प्रतिवेदन में वर्णित संस्तुतियों के आधार पर सिद्दीकी के खिलाफ कार्रवाई करना कानूनी रूप से संभव नहीं है, क्योंकि सिद्दीकी पर जो आरोप लगाए गए हैं वे मंत्री के रूप में उनके द्वारा किए गए किसी कार्य अथवा निर्णय या प्रदान किए गए अनुमोदन के विषय में नहीं हैं।

 

गौरतलब है कि लोकायुक्त ने गत 22 फरवरी को मायावती सरकार को झटका देते हुए मुख्यमंत्री के करीबी सहयोगी सूबे के ताकतवर कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी तथा उनकी पत्नी हुस्ना के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति रखने तथा धन शोधन के मामले की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की थी।

(एजेंसी)

First Published: Monday, February 27, 2012, 19:14

comments powered by Disqus