सिद्धारमैया सीएम नियुक्त, सरकार बनाने का मिला न्योता

सिद्धारमैया सीएम नियुक्त, सरकार बनाने का मिला न्योता

बेंगलुरु : सिद्धारमैया को शुक्रवार को कर्नाटक का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया और राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने उन्हें कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अगली सरकार बनाने का न्योता दिया।

राजभवन में भारद्वाज से मुलाकात के बाद सिद्धारमैया ने संवाददाताओं से कहा, ‘राज्यपाल ने मुझे एक पत्र दिया है जिसमें मुझे मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है।’ सिद्धारमैया ने कहा कि वह राज्यपाल को अपने शपथ ग्रहण की तारीख का संकेत देंगे। शपथ ग्रहण 13 मई को होने की प्रबल संभावना है। उन्होंने कहा कि वह अकेले शपथ ग्रहण करेंगे और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ विचार-विमर्श के बाद मंत्रिपरिषद का गठन करेंगे।

सिद्धारमैया ने कहा कि राज्यपाल ने केपीसीसी अध्यक्ष जी. परमेश्वर और कर्नाटक के कांग्रेस के प्रभारी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री द्वारा दिए गए पत्र के आधार पर उन्हें न्योता दिया है। उन दोनों ने राज्यपाल को सिद्धारमैया के कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने की सूचना दी थी और उनसे सिद्धारमैया को सरकार बनाने का न्योता देने का अनुरोध किया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 11, 2013, 00:03

comments powered by Disqus