Last Updated: Sunday, November 25, 2012, 19:04
चंडीगढ़ : हरियाणा के शहर सिरसा में कल दो समूहों के बीच संघर्ष के बाद आज कर्फ्यू लगा रहा और अर्धसैनिक बलों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाले। यहां डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों और सिखों के एक समूह के बीच संघर्ष में 12 लोग घायल हो गये थे।
सिरसा के उपायुक्त जे. गणेशन ने कहा, शांति बनाये रखने में मदद के लिए सिरसा में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। बल ने आज सुबह फ्लैग मार्च निकाला और हालात शांतिपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा में कर्फ्यू लगा हुआ है और नागरिकों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि कानून व्यवस्था और शांति बनाये रखी जाएगी।
रविवार को सिरसा में डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय पर धार्मिक आयोजनों के बारे में पूछे जाने पर गणेशन ने कहा कि डेरा परिसरों में यह चल रहा है। पुलिस के मुताबिक कल बाल्मीकि चौक के पास हिंसा भड़क गयी जब डेरा अनुयायियों की भिड़ंत गुरुद्वारा दशमी पातशाही से बैठक के बाद लौट रहे सिखों से हो गयी। घायलों में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य संत गुरमीत सिंह त्रिलोकीवाला हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 25, 2012, 19:04