Last Updated: Sunday, October 9, 2011, 17:07
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के विपक्षी दल पीडीपी ने रविवार को कहा कि हम राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग नहीं कर रहे हैं, बल्कि सिर्फ मुख्यमंत्री का इस्तीफा चाहते हैं ताकि नेशनल कांफ्रेंस के एक कार्यकर्ता की मौत होने के मामले की जांच पारदर्शी तरीके से हो सके.
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने उत्तरी कश्मीर के सोपोर जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग नहीं कर रहे हैं. हम सिर्फ यही चाहते हैं कि मुख्यमंत्री उम्मर अब्दुल्ला और उनके गृह राज्य मंत्री नासिर असलम वानी इस्तीफा दें.’’ विपक्षी नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके शीर्ष सहयोगी के पद से हटने से जांच पारदर्शी और विश्वसनीय तरीके से हो सकेगी क्योंकि भ्रष्टाचार और हिरासत में मौत होने के मामले में आरोप उन्हीं पर लगे हैं.
First Published: Sunday, October 9, 2011, 22:37