सिवनी रेप केस: आरोपी ट्रांजिट रिमांड पर

सिवनी रेप केस: आरोपी ट्रांजिट रिमांड पर

भागलपुर : मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के घनसौर थाना क्षेत्र में गत 17 अप्रैल को एक पांच वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार के आरोपी फिरोज खान को आज भागलपुर जिले की एक अदालत ने तीन दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर मध्य प्रदेश ले जाने की अनुमति प्रदान कर दी।

फिरोज खान को मंगलवार देर शाम पुलिस ने भागलपुर जिले के मुजाहिदपुर थाना अंतर्गत हुसैनाबाद मोहल्ला स्थित उसके मौसा के घर से गिरफ्तार किया था। फिरोज खान को आज सुबह भागलपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आर सी मालवीय के समक्ष पेश किया गया, जिन्होने खान को तीन दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर मध्य प्रदेश से आयी पुलिस टीम को ले जाने की अनुमति प्रदान कर दी।

फिरोज खान बच्ची को बिस्किट, चाकलेट खिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया और उसके साथ बलात्कार किया था। दूसरे दिन 18 अप्रैल की सुबह बच्ची एक खेत में बेहोशी की हालत में मिली जिसे उपचार हेतु मेडिकल अस्पताल जबलपुर में भर्ती कराया गया था। पीड़िता की हालत बिगड़ने के बाद उसे हवाई एम्बुलेंस से गत रविवार की रात महाराष्ट्र के नागपुर ले जाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 24, 2013, 11:53

comments powered by Disqus