सीआईएसएफ कांस्टेबल व पत्नी की गला दबाकर हत्या

सीआईएसएफ कांस्टेबल व पत्नी की गला दबाकर हत्या

गाजियाबाद : इंदिरापुरम स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) पांचवीं वाहिनी के स्टॉफ क्वार्टर में बुधवार को कांस्टेबल और उसकी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हाई सिक्योरिटी जोन में हत्या की वारदात के बाद सीआइएसएफ और पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में दोनों विभागों के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हत्या के मामले की जांच शुरू की।

वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने बताया कि बबली और सुरेश की शादी लगभग 15 साल पहले हुई थी और दोनों संतानहीन थे। सुरेश कुमार शर्मा मूलरूप से मथुरा की मांट तहसील के रहने वाले थे।

उन्होंने बताया कि बुधवार को शाम करीब छह बजे सीआईएसएफ स्टॉफ क्वार्टर के टाइप-वन में फ्लैट संख्या 165ए-वन से दुगर्ंध आने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सीआईएसएफ टीम के साथ मौके पर पहुंची इंदिरापुरम पुलिस ने फ्लैट पर जाकर देखा, वहां दुर्गंध आ रहा था और फ्लैट पर बाहर से ताला लगा था। तिवारी ने कांस्टेबल और उसकी पत्नी की गला दबाकर हत्या किए जाने की बात कही। दोनों के हाथ कपड़े की रस्सी से बांधे गए थे। कांस्टेबल की पत्नी बबली (36) का शव बाथरूम और कांस्टेबल सुरेश कुमार शर्मा (42) का शव ड्राइंग रूम में पड़ा मिला।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों और आसपास के लोगों सहित सीआईएसएफ स्टॉफ से भी पूछताछ शुरू कर दी गई है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने कई घंटे सबूत खंगाले। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 25, 2013, 00:27

comments powered by Disqus