Last Updated: Tuesday, January 3, 2012, 10:20
जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर में बारामूला जिले के बोनियार गांव में बिजली आपूर्ति बाधित होने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक छात्र की केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की गोलीबारी में मौत के बाद हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मंगलवार को वहां के लिए रवाना हो गए।
12वीं कक्षा के छात्र अहमद सूद की सोमवार दोपहर सीआईएसएफ की गोलीबारी में मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य नागरिक घायल हो गए। वे उत्तरी कश्मीर के अपने गांव में बिजली आपूर्ति नहीं होने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। उमर ने सोमवार को अपनी सरकार के दो मंत्रियों और शीर्ष पुलिस अधिकारियों को श्रीनगर से 60 किलोमीटर दूर बोनियार भेज दिया था। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, उन्होंने अपने सहयोगियों से बताया कि वह इस समय लोगों के साथ रहना चाहते हैं और स्थिति को समझना चाहते हैं।
जम्मू एवं कश्मीर के गृह राज्य मंत्री नासिर असलम वानी ने बताया कि इस सिलसिले में सीआईएसएफ के पांच जवानों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर हत्या का आरोप लगाया है। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री इस घटना को अलगाववादियों द्वारा उठाए जाने के प्रयासों, समस्याओं तथा राज्य में शांति बनाए रखने के उपायों पर चर्चा के लिए श्रीनगर में बैठक करेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 3, 2012, 15:50