सीआरपीएफ जवान ने गोली मारकर की खुदकुशी

सीआरपीएफ जवान ने गोली मारकर की खुदकुशी

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज तड़के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक सिपाही ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि शहर के तेलीबांधा इलाके में विधायक निवास में तैनात सीआरपीएफ के 65वीं बटालियन के जवान ए.एस. रायडू ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई ।

अधिकारियों ने बताया कि रायडू आज तड़के तीन बजे अपनी ड्यूटी खत्म कर करीब ही बने सीआरपीएफ मेस में गया और खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर वहां तैनात अन्य जवान पहुंचे जहां रायडू खून से लथपथ पड़ा था ।

उन्होंने बताया कि जवानों ने घटना की जानकारी अपने अधिकारियों को दी तथा रायडू को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 8, 2013, 13:12

comments powered by Disqus