Last Updated: Monday, April 8, 2013, 20:06
लखनऊ : लखनऊ के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी (परिवार कल्याण) डाक्टर वीके आर्य हत्याकांड मामले में तीन अभियुक्तों पर सोमवार को सीबीआई की स्थानीय अदालत ने आरोप तय कर दिये। मामले की अगली सुनवाई तीन मई को होगी।
विशेष न्यायाधीश (सीबीआई) जेपी सिंह की अदालत ने हत्याकांड के अभियुक्तों राम कृष्ण वर्मा, आनन्द प्रकाश तिवारी तथा विनोद शर्मा के खिलाफ हत्या, साक्ष्य छिपाने एवं आपराधिक षड्यंत्र रचने के आरोप निर्धारित किए हैं। अदालत ने मामले के एक अन्य आरोपी विजय दुबे को आरोपमुक्त कर दिया है।
लखनऊ के तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी (परिवार कल्याण) डाक्टर वीके आर्य की 27 अक्तूबर 2010 को गोमतीनगर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का कारण एनआरएचएम घोटाले से सम्बन्धित होने की चर्चा रही। मामले में शुरुआती तफ्तीश स्थानीय पुलिस ने की लेकिन बाद में विवेचना सीबीआई के सुपुर्द कर दी गई। हत्याकांड मामले में आरोपपत्र दाखिल होने के बाद अदालत ने तीन अभियुक्तों अभियुक्तों राम कृष्ण वर्मा, आनन्द प्रकाश तिवारी तथा विनोद शर्मा पर आरोप तय करके मामले की अगली सुनवाई की तारीख तीन मई नियत की। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 8, 2013, 20:06