Last Updated: Wednesday, July 4, 2012, 14:25
बेंगलूरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौडा ने बीएस येदियुरप्पा धड़े द्वारा पद से इस्तीफा दिये जाने की मांग के बीच पहली बार बुधवार को संकेत दिया कि आने वाले समय में उनकी विदाई हो सकती है और उन्होंने अपने 11 महीने के शासन के दौरान की उपलब्धियां गिनाई।
गौड़ा ने अपने गृह-कार्यालय ‘कृष्णा’ में लोगों से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने संघषर्रत धड़े से कहा है कि अगले चार से पांच दिनों में नेतृत्व के मुद्दे पर फैसला लिया जाएगा।
केंद्रीय नेतृत्व के साथ विचार विमर्श करके कल रात लौटे गौड़ा ने कहा कि मैंने (जगदीश शेट्टर, केएस इश्वरप्पा, राज्य भाजपा अध्यक्ष) ने केंद्रीय नेतृत्व से कहा है कि हम उनके फैसले का पालन करेंगे । उन्होंने कहा है कि वे चार से पांच दिन में फैसला लेंगे। गौड़ा ने कहा कि यदि मेरे खिलाफ कोई फैसला लिया जाता है तो मैं इसे अच्छे या बुरे के रूप में नहीं लूंगा। मैं इसे दिन-प्रतिदिन की गतिविधि के हिस्से के रूप में लूंगा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के पिछले 11 महीने की उपलब्धियों के बारे में बताया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 4, 2012, 14:25