Last Updated: Thursday, July 12, 2012, 00:45

बेंगलूर: कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री के रूप में नामित किये जाने के कुछ ही घंटे बाद जगदीश शेट्टार के खिलाफ लोकायुक्त अदालत में निजी शिकायत दर्ज करायी गई है। इसमें छह वर्ष पहले उन पर जमीन को अधिसूचना से बाहर करने में अनियमितता का आरोप लगाया गया है।
इस आशय की शिकायत लोकायुक्त न्यायाधीश एन के सुधींद्र राव के समक्ष दायर की गयी जिसमें शेट्टार पर 2006 में राजस्व मंत्री के रूप में नियमों का उल्लंघन कर 178 एकड़ जमीन को अधिसूचना से बाहर करने का आरोप लगाया गया जिसके कारण सरकारी खजाने को 250 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ।
शहर के सामाजिक कार्यकर्ता एस एम चेतन ने शेट्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत शिकायत दर्ज कराया है । शेट्टार कल मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 12, 2012, 00:45